-->
पतंजलि योगपीठ के योगगुरु परमार्थ देव महाराज ने किया गौ ग्रास!

पतंजलि योगपीठ के योगगुरु परमार्थ देव महाराज ने किया गौ ग्रास!

 बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव)   भीलवाड़ा पतंजलि योगपीठ के योगगुरु परमार्थदेव जी द्वारा मंगलवार को श्री गौ सेवा मित्र मंडल द्वारा संचालित गौग्रास रथ में गौग्रास किया गया।संस्थान के मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने बताया कि, भीलवाड़ा में योगगुरु रामदेव जी के योग शिविर की व्यवस्था देख रहे परमार्थदेव ने श्री गौ सेवा मित्रमंडल एवम पर्यावरण संरक्षण संस्थान के तत्वावधान में गौवंश को पर्याप्त भोजन खिलाने के लिए गौग्रास रथ अभियान जिसका उद्देश्य निराश्रित एवम उपेक्षित गौवंश को थैली कचरा प्लास्टिक खाने से बचना है की खुले हृदय से प्रसंशा करी एवम इसे गौसेवा के क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम बताते हुए आम जनमानस को इस अभियान में जुड़ने एवम सहयोग करने का आग्रह किया। इस अवसर पर श्री गौसेवा मित्र मंडल के सरंक्षक  बिलेश्वर डाड, जिलाध्यक्ष अमन शर्मा, सुनील शर्मा, शुभम अजमेरा द्वारा परमार्थदेव को गौमाता की तस्वीर भेंट कर आभार व्यक्त किया गया। डाड ने कहा कि, संगठन द्वारा प्रतिदिन गौवंश के लिए गौग्रास रथों का संचालन के साथ साथ घायल एवम बीमार गौवंश के रेस्क्यू एवम दवा वितरण का कार्य प्रतिदिन किया जा रहा है एवम भीषण गर्मी में गौवंश के पानी के लिए शहर भर में पानी की टंकियां नि:शुल्क वितरित की जा रही है तथा घायल एवम बीमार गौवंश के लिए एंबुलेंस अभियान भी अपने अंतिम चरण पर है।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article