दिव्यांग जगत पत्रिका के अजमेर जिला पत्रकार वैष्णव को जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में' दी रियल हीरो' से सम्मानित किया गया।
सोमवार, 24 जुलाई 2023
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) राष्ट्रीय समाचार पत्र दिव्यांग जगत के 3 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मे 23 जुलाई , रविवार को जयपुर के राजस्थान चेबंर आँफ काँमर्स , श्री भैरोंसिंह शैखावत सभागार भवन , एम आई रोड पर पत्रकारिता सम्मान दी रियल हीरो (THE REAL HERO 2023 ) कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम मे दिव्यांग जगत से जुडे सक्रिय पत्रकारों व दिव्यांगो के क्षेत्र मे कार्य कर रही प्रतिभावो को दी रियल हीरो (THE REAL HERO ) सम्मान से सम्मानित किया गया । दिव्यांग जगत के सम्पादक उत्तम चन्द जैन ने बताया कि इस कार्यक्रम मे सम्मान हेतू देश भर से प्रमुख सक्रिय पत्रकारों एवं प्रतिभावो का चयन किया गया था । आयोजित हुऐ इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान के विशेष योग्यजन आयुक्त व राज्य मन्त्री उमाशंकर शर्मा , हरियाणा के दिव्यांग आयुक्त राजकुमार मक्कड थे । जिसमे दोनो आयुक्त द्बारा दिव्यांगो एवं जनमानस की समस्याओं को समाचार पत्र /पोर्टल/चैनल मे प्रकाशित कर सरकार तक पहुचाने मे सहयोग एवं उत्कृष्ट पत्रकारिता के प्रति ईमानदारी से प्रयास करते हुऐ आम जन की समस्याएं भी प्रकाशित कर सरकार व प्रशासन को जगाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने रहने पर दिव्यांग जगत अजमेर जिला से वरिष्ठ पत्रकार मुकेश वैष्णव देरांठू को शील्ड व प्रस्तिति पत्र देकर सम्मानित किया। वैष्णव पूर्व मे भी राष्ट्रीय आवार्ड से सम्मानित हो चुके है । वैष्णव समाज सेवा मे भी हमेशा सक्रिय रहने पर समाज के पदो पर रहते हुए वर्तमान मे अखिल भारतीय वैष्णव महासभा अजमेर के प्रदेश मिडिया प्रभारी , अखिल भारतीय पत्रकार एसोसिएशन के अजमेर जिला अध्यक्ष व ग्रामीण पत्रकार समिति से उपाध्यक्ष का कार्य निभा रहे है । वैष्णव को राष्ट्रीय अखबार दिव्यांग जगत द्बारा दी रियल हीरो से सम्मानित करने पर नसीराबाद क्षेत्र के पत्रकारो , ग्रामीण पत्रकार समिति अजमेर , वैष्णव मिडिया संघ सहित जनप्रतिनिधियों , ग्रामीणों व समाज बन्धुओ ने शुभकामनाएं दी ।