मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना के तहत लगेंगे शिविर
मंगलवार, 25 जुलाई 2023
अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का शुभारंभ 15 अगस्त से
मुख्य सचिव ने योजना के शुभारंभ को लेकर जिला कलक्टर्स को वीसी में दिए निर्देश
चित्तौड़गढ़, कैलाश चन्द्र सेरसिया। मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना के संवाद तहत स्मार्टफोन वितरित करने के लिए अगस्त के प्रथम सप्ताह में जिला मुख्यालय एवं ब्लॉक मुख्यालय पर शिविरों का आयोजन होगा। इसके साथ ही अन्नपूर्णा फुड पैकेट योजना का शुभारंभ 15 अगस्त से होगा। योजनाओं के अवसर पर लाभार्थियों को लाभ देने सहित आयोजित होने वाले शिविरों की आवश्यक तैयारियां को लेकर मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने सभी जिला कलक्टर्स एवं अधिकारियों को वीसी में निर्देश दिए। आयोजित वीसी में जिला कलक्टर पीयूष समारिया, अतिरिक्त जिला कलक्टर (भू.अ.) शैलेश सुराणा, डीओआईटी के उप निदेशक प्रवीण जैन उपस्थित रहे।