-->
गुलाबपुरा- बिजयनगर क्षेत्र को जिला बनाने के लिए प्रबुद्धजनों की बैठक आयोजित।

गुलाबपुरा- बिजयनगर क्षेत्र को जिला बनाने के लिए प्रबुद्धजनों की बैठक आयोजित।

गुलाबपुरा(रामकिशन वैष्णव)  राज्य सरकार द्वारा 19 जिलों के गठन के बाद और 5-6 जिले बनाने की घोषणा के चलते ही  गुलाबपुरा - बिजयनगर कस्बे के प्रबुद्धजनों की बैठक गुरुवार शाम चारभुजा मंदिर में आयोजित हुई ।  बैठक में धनराज गुर्जर ने जिला बनाने की प्रस्तावना के साथ भोगोलिक क्षेत्र सहित जनसंख्या व जनसुविधाओं के आधार पर विस्तृत बात रखी  । बैठक को नवीन शर्मा बिजयनगर ने जिला बनाने के लिए सभी राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियो, स्वंयसेवी संस्थाओं सहित समस्त संगठनों को जोड़कर उनके विचारविमर्श कर एक संयुक्त संघर्ष समिति बनाकर रणनीति बनाने की बात कही ।  आने वाली 13 तारीख को शाम 4:00 बजे चारभुजा नाथ मंदिर में बैठक आहूत कर रणनीति बनाने पर चर्चा की जाएगी । बैठक को करतारसिंह राठौड़, ज्ञानचंद कोठारी, संजय कुमावत, मिट्ठूलाल रांका, उमराव चोरडिया, बालमुकुंद नुवाल, सांवरलाल गुर्जर, संजय बडौला, सुनील तोषनीवाल, बलवीर मेवाड़ा, धर्मीचंद कावड़िया, ज्ञानचंद चौधरी व हरीश शर्मा ने आगामी रणनीति बनाने के लिए सहमति जताते हुए सभी क्षेत्र के लोगो को जोड़ने के लिए जिम्मेदारिया दी गई । साथ ही 13 अगस्त रविवार को चारभुजा मंदिर में आगामी बैठक रखने का निर्णय लिया गया ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article