चंडालिया परिवार ने गौसेवा क्षेत्र में एक अनूठी पहल की। गौ माता के 56 भोग लगाकर बच्ची का जन्मदिन मनाया।
सोमवार, 30 अक्तूबर 2023
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) भीलवाड़ा चंडालिया परिवार ने गौसेवा क्षेत्र में एक अनूठी पहल करते हुए परिवार की बच्ची का प्रथम जन्मदिवस निराश्रित एवम उपेक्षित गौमाता के भोजन हेतु भव्य छप्पन भोग लगाकर मनाया गया। इस अवसर पर श्री गौसेवा मित्र मंडल की अमीषा जीनगर ने बताया कि, चंडालिया परिवार के अभिषेक चंडालिया ने अपनी पुत्री का प्रथम जन्मदिवस श्री गौ सेवा मित्र मंडल के साथ गौ सेवा हेतु गायों के खाने की छप्पन प्रकार के सामग्रियों विभिन्न प्रकार की सब्जियां, फल, लापसी आदि की भव्य प्रदर्शनी लगाकर एवम उसे शहर की निराश्रित एवम उपेक्षित गौवंश में वितरित कर मनाया गया। संस्थान के मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने कहा कि, जन्मदिवस समारोह में छप्पन भोग झांकी को सभी आगंतुकों ने खूब सराहा एवम चंडालिया ने सभी से निवेदन किया कि वे भी अपने आयोजनों में गौसेवा हेतु गौग्रास का आयोजन रखे। श्री गौसेवा मित्रमंडल द्वारा गौसेवा हेतु इसी भांति के नवाचार प्रतिदिन किए जाते है जिससे की गायों की स्तिथि में सुधार लाया जा सके।