मेवाडा कलाल समाज विकास समिति की संयुक्त आमसभा आयोजित।
मंगलवार, 3 अक्तूबर 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) मेवाडा कलाल समाज विकास समिति भीलवाड़ा अजमेर टोंक परिक्षेत्र की महिला एवं पुरुष संयुक्त आमसभा प्रधान कार्यालय मेवाडा कलाल छात्रावास बडला रोड,गुलाबपुरा में आयोजित हुई।
आमसभा का शुभारंभ आराध्य देव श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन भगवान एवं मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर महाआरती के साथ भीलवाड़ा अजमेर टोंक परिक्षेत्र के अध्यक्ष रामस्वरूप मेवाड़ा-गागेड़ा की अध्यक्षता में संरक्षक मंडल बलवीर मेवाड़ा-धुनी,भंवरलाल मेवाड़ा- चापानेरी,रामस्वरूप मेवाड़ा- देवलिया कला, मेवाडा युवा मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष राजमल मेवाड़ा- आसींद द्वारा शुरू हुई !
सभा में समिति के अध्यक्ष रामस्वरुप मेवाड़ा-गागेड़ा ने समाज बंधुओ के समक्ष पूर्व में 2 वर्ष का आय व्यय का ब्यौरा पेश किया।तत्पश्चात समिति के मुख्य सचिव कजोड़ मल सुवालका, कोषाध्यक्ष रणजीत मेवाड़ा- ,महिला मंडल अजमेर जिला अध्यक्षा व नगरपालिका बिजयनगर चेयरमैन अनीता मेवाड़ा,महिला मंडल भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष मैना मेवाड़ा,सर्व कलाल समाज विजयनगर अध्यक्षा सीमा मेवाड़ा,उपाध्यक्ष रोशन लाल मेवाड़ा -शंभूगढ़, प्रीतम मेवाड़ा- सरेरी समाजसेवी चांदमल मेवाड़ा गागेडा द्वारा कलाल समाज भीलवाड़ा व अजमेर की समस्त युवा मोर्चा एवं महिला मंडल की नवनियुक्त पदाधिकारी गण का दुपट्टा,स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया।
आमसभा में आगामी 19 नवंबर 2023 को सहस्त्रबाहु अर्जुन भगवान जन्मोत्सव कार्यक्रम को मनाने पर विचार विमर्श, समाज में व्याप्त कुरूतियो पर अंकुश व शक्ति से पाबंदी लगाने हेतु महिला पंचों की सर्वसम्मति के साथ अनेक निर्णय लिए गए।
इस दौरान युवा मोर्चा भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष संदीप मेवाड़ा , युवा मोर्चा अजमेर जिलाध्यक्ष एडवोकेट रितेश मेवाड़ा विजयनगर, सर्व कलाल विजयनगर परिक्षेत्र युवा अध्यक्ष योगेश मेवाड़ा,न्याय समिति अध्यक्ष उत्सव लाल मेवाड़ा गागेडा,उपाध्यक्ष सुनील मेवाड़ा गागेडा,अभिषेक मेवाड़ा धनोप, राजकुमार मेवाड़ा शंभूगढ़,चंद्रशेखर मेवाडा भिनाय,महिला मंडल उपाध्यक्ष अर्चना मेवाडा आसींद, सुनीता मेवाडा शंभूगढ़, ललिता मेवाडा गुलाबपुरा, युवा सचिव सुनील मेवाडा गरटा,कोषाध्यक्ष विजय मेवाड़ा- गागेड़ा, सिद्धार्थ मेवाड़ा सराना,मीडिया प्रभारी महेंद्र मेवाड़ा गुलाबपुरा,तिलक मेवाडा विजयनगर आदि सैंकड़ों महिला शक्ति एवं समाजजन मौजूद थे।