-->
निर्दलीय प्रत्याशी ने स्टांप पर लिखकर दिया वचन पत्र, कहा पूरा करूंगा

निर्दलीय प्रत्याशी ने स्टांप पर लिखकर दिया वचन पत्र, कहा पूरा करूंगा

 

शाहपुरा-पेसवानी |शाहपुरा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के बागी गोपाल केसावत ने क्षेत्र के मतदाताओं के लिए अपने काम करने के वचन पत्र को ₹100 के स्टांप पर बतौर शपथ पत्र के प्रस्तुत किया है। पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस शासन में घुमंतू आयोग के अध्यक्ष रहे गोपाल केसावत ने कहा कि कांग्रेस से प्रत्याशी बनने के लिए उनके द्वारा आवेदन करने के उपरांत भी कोई विचार न होने पर क्षेत्र की जनता के दबाव से वह निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। क्षेत्र की जनता से उनके द्वारा सेवा करने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में टिकट वितरण में भेदभाव हुआ है और ऐसी भी सूचनाएं आ रही है कि टिकट पैसे का लेनदेन करके किया गया है। 

उन्होंने शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए 16 बिंदुओं पर अपना घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा है कि संभवत वह पहले प्रत्याशी हैं जिन्होंने अपना वचन पत्र सो रुपए के स्टांप पत्र पर लिखकर जनता को समर्पित किया है। जिसमें पानी और सड़क की समस्याओं का समाधान छह माह में करने का वचन दिया है। इसके अलावा क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक को विधानसभा ले जाकर विधानसभा का नागरिक ही शाहपुरा का एमएलए होने का गौरव प्राप्त कर सकेगा।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article