-->
100 वे गोल्डन जुबली पशु चिकित्सा शिविर में तीन हजार पशुओं का हुआ उपचार।

100 वे गोल्डन जुबली पशु चिकित्सा शिविर में तीन हजार पशुओं का हुआ उपचार।

ग़ुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम पंचायत कुंडिया में लायंस क्लब विजयनगर क्लासिक द्वारा दरबार फाउंडेशन के सहयोग से एवं केडी मिश्रा  की प्रेरणा से विशाल पशु चिकित्सा एवं बांझपन निवारण शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का शुभारंभ डॉ संजीव अलोने, केडी मिश्रा, अध्यक्ष अरिहंत लोढ़ा,नरेंद्र पीपाड़ा सरपंच प्रेमचंद मेघवंशी ने दीप प्रज्वलित कर एवं गौ माता को गुड़ खिलाकर किया।
शिविर की जानकारी देते हुए डॉ संजीव अलोने एवं अरिहंत लोढ़ा ने बताया कि 5 पशुओं की शल्य चिकित्सा, 3 सांड का  बधियाकरण, 5 गायों में कृत्रिम गर्भाधान, 2023 भेड़ बकरियों को  क्रमीनाशक दवाई पिलाई गई 600 भेड़ बकरियों में टीकाकरण 300 बड़े पशुओं में एफ.एम.डी टीकाकरण एवं बांझपन चिकित्सा की गई, कुल लगभग 3000 पशु लाभान्वित हुए।
केडी मिश्रा ने बताया कि  वर्ष 2002 से लगातार सेवाएं देते हुए आज 100वा शिविर लगाया गया इन शिविरों में लगभग 3 लाख पशुओं का उपचार टीकाकरण आदि किए गए जो राजस्थान राज्य में एक बड़ी उपलब्धि है।
डॉ अलका गुप्ता संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग ने भी शिविर का अवलोकन किया लायस व लियो क्लब विजयनगर क्लासिक को मूक पशुओं के लिए लगाए गए शिविर के लिए धन्यवाद दिया एवं विभाग की ओर से भविष्य में भी पूरा सहयोग देने के लिए आश्वासन दिया, अंत में  केडी मिश्रा को शॉल व प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान करते हुए उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की। शिविर में डॉ भंवर लाल शर्मा, डॉ दिनेश खोईवाल, डॉ नीरज कुमार शर्मा, प्रहलाद झवर, प्रमोद टेलर,घनश्याम सिंह ग्रामवासी नवरत्न दुग्गड, शोभा लाल,ओमप्रकाश जोशी एवं ग्राम वासियों ने शिविर में सहयोग दिया लायंस क्लब के दीपक माहेश्वरी अंशुल गोधा,अखिल कोटेचा ,निहालचंद मुनोत, शोभित तातेड, कमलेश पाटनी, आशीष पटौदी,हेमंत डूंगरवाल, अंकित तातेड,प्रकाश जोगड,नरेंद्र पीपाडा,राजेंद्र लोढ़ा सहित ने अपनी सेवाऐ दी ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article