पालिका वार्ड 16,20,21 के वासीयों ने गंदे पानी के भराव के विरोध में ज्ञापन दिया।
शुक्रवार, 19 जनवरी 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) शहर के पालिका वार्ड 20,21,16, के निवासियों ने शहर से आने वाले गंदे नाले के पानी के भराव के विरोध में उपखंड अधिकारी व पालिका ईओ को ज्ञापन देकर समस्या के समाधान की मांग की। ज्ञापन में बताया कि वार्ड नं 20,21,16 निरंकारी संत्सग भवन व कल्ला बावजी मंदिर के पीछे स्थित आवासीय कोलोनी में गंदे पानी के भराव से बदबू, गंदगी से लोगों का जीना दुभर हो रहा, गंदे पानी से मच्छर, बिमारियों का अंदेशा है जिससेे लोगों में काफी रोष व्याप्त है। ज्ञापन में बताया कि उक्त समस्या का जल्दी से जल्दी समाधान करे, नहीं तो मजबूरन कोलोनी वासी धरना प्रदर्शन करेगें। ज्ञापन देने वाले में सुरेश सिंह, राजेन्द्र सिंह, हमीद खां, मो.हसन, नुर मोहम्मद, वसीम मोहम्मद, सलमा, रामु, ज्योति, रेखा, गोपाल सिंह, सहित मौजूद थे।