-->
चित्तौड़गढ़: विकसित भारत संकल्पित भारत मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ

चित्तौड़गढ़: विकसित भारत संकल्पित भारत मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ



प्रदर्शनी में सुकन्या समृद्धि योजना तथा स्वनिधी योजना,मुद्रा लोन के लाभार्थियो को पासबुक एवं ऋण वितरण


चित्तौड़गढ़, कैलाश चन्द्र सेरसिया। केन्द्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, उदयपुर द्वारा चित्तौड़गढ़ के महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सभागार में 17 से 19 जनवरी तक आयोजित विकसित भारत संकल्पित भारत मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का उद्घाटन आज कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर, पंचायत समिति चित्तौड़गढ़ की प्रधान देवेन्द्र कुंवर, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी धायगुडे स्नेहल नाना, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अभिषेक गोयल, जिला अध्यक्ष मिट्ठू लाल जाट, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित एवं केन्द्रीय संचार ब्यूरो के सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीना ने आज  प्रदर्शनी   का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया।  इस अवसर पर अतिथियों द्वारा प्रदर्शनी में सुकन्या समृद्धि योजना तथा स्वनिधी योजना, मुद्रा लोन के लाभार्थियो को पासबुक एवं ऋण वितरण किया गया एवं प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। 

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक अर्जुन लाल जीनगर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए जरूरी है कि सरकार की योजनाओं की जानकारी गाँव- गाँव तक पहुचे। इसी उद्देश्य की पूर्ति में विकसित भारत संकल्प यात्रा और विकसित भारत मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने आमजन को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की एवं प्रेरित किया। इस अवसर पर जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी धायगुडें स्नेहल नाना ने कहा कि जिले मे केन्द्र सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओ जैसे उज्जवला योजना, सड़क निर्माण, जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत, इत्यादि योजनाओं मे उल्लेखनीय प्रगति हुई है। उन्होने उपस्थित जन समूह को प्रदर्शनी के माध्यम से दी जा रही जानकारी से लाभ लेने कि अपील भी की। प्रधान देवेन्द्र कुंवर ने महिला सषक्तिकरण के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासो पर बल दिया। उद्घाटन समारोह में समाज सेवी मिट्ठू लाल जाट ने कहा कि समाज के अन्तिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एक विजन को लेकर काम कर रहे है। उन्होंने ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में भारत फिर से विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार न सिर्फ अपने देशवासियों के सर्वांगीण कल्याण के लिए प्रयासरत हैं वरन् सही मायने में वैश्विक एकता व कल्याण की दिशा में भी प्रयासरत हैं।

कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत करते हुए केन्द्रीय संचार ब्यूरो, उदयपुर के सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीणा ने प्रदर्शनी के उद्देश्य पर विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर सेबी प्रशिक्षक  शकुन्तला पारीक ने वित्तीय साक्षरता के बारे में जानकारी देते हुए  साइबर क्राइम से कैसे बचा जा सकता हैं पर प्रकाश डाला।  इस अवसर पर महिला बाल विकास की उप निदेशक रुचि भुकल ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं राष्ट्रीय पोषण मिशन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए जिले की प्रगति से अवगत करवाया।  प्रदर्शनी  के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर अभिषेक गोयल, अधीक्षक डाकघर गोपाल लाल शर्मा, संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार दिनेश कुमार जागा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा चास्टा, प्राचार्य भारती मेहता, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित, विकास अधिकारी अभिषेक शर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा जनप्रतिनिधि रघु शर्मा, हर्षवर्धन सिंह, गोपाल चौबे, शिरीष त्रिपाठी, एमडी शेख उपस्थित रहे। प्रदर्शनी में कृषि विभाग, नगर परिषद, भारतीय डाक विभाग, जिला अग्रणी बैंक, महिला एवं बाल विकास विभाग, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग, जिला परिषद, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, राजीविका, विधुत विभाग द्वारा भी स्टाल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। यह प्रदर्शनी 19 जनवरी 2024 तक प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक आम नागरिकों के लिए निःशुल्क  खुली रहेगी । 
---

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article