चित्तौड़गढ़: विशेष सप्ताह के तहत वोटर हेल्प लाईन एप में नाम देखने के लिए किया जा रहा प्रेरित
शुक्रवार, 23 फ़रवरी 2024
चित्तौड़गढ़ कैलाश चन्द्र सेरसिया। लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए जिला स्वीप प्रभारी अधिकारी, सीईओ धायगुडे स्नेहल नाना के द्वारा प्रदत्त निर्देशानुसार शिक्षा विभाग द्वारा चित्तौड़गढ़ ब्लॉक के प्रधानाचार्यो की आयोजित सत्रान्त वाकपीठ में वोटर हेल्प लाईन एप के द्वारा वोस्टर लिस्ट में नाम देखने के लिए प्रेरित किया गया ।
सहायक स्वीप प्रभारी दिनेशकुमार विजयवर्गीय ने बताया कि पेंशनर्स भवन में आयोजित ब्लॉक चित्तौड़गढ़ के प्रधानाचार्यो की सत्रान्त वाकपीठ में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा चाष्टा ने उपस्थित प्रधानाचार्यो को मतदान की शपथ दिला कर वोटर अवेरनैस फोरम का गठन करने, ब्लॉक स्वीप टीम गठन, ईएलसी क्लब द्वारा मतदाता जागरूकता गतिविधियां करने, मतदान हेतु बच्चों से संकल्प पत्र भरवाने हेतु निर्देशित किया ।
जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्यालय माध्यमिक कल्पना शर्मा ने स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदान प्रतिशत बढाने एवं जागरूकता हेतु प्रभावी क्रियान्विति के निर्देश दिए ।
जिला स्वीप टीम सहायक रेखा चौधरी व पारस टेलर ने वोटर हेल्प लाईन एप डाउनलोड करने की जानकारी एवं उपयोग के बारे में बताया । मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत सार्वजनिक स्थलों पर रैली, रंगोली, निबंध, वाद-विवाद, क्विज, मेहन्दी, नुक्कड नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन कर मतदान प्रतिशत बढाने का आग्रह किया।