-->
शाहपुरा में चोरों का खौफ, चार दुकानों के ताले टूटे, विधायक ने कहा पुलिस करें सख्त कार्रवाई

शाहपुरा में चोरों का खौफ, चार दुकानों के ताले टूटे, विधायक ने कहा पुलिस करें सख्त कार्रवाई

 

शाहपुरा- पेसवानी| शाहपुरा जिला मुख्यालय पर आज अलसुबह चोरों ने धमाल मचा कर चार दुकानों से चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इससे व्यापारियों में दहशत व्याप्त हो गयी है। पूर्व में ज्ञापन देने के बाद भी गश्त नहीं बढ़ी है।

आज बालाजी की छतरी से लेकर सदर बाजार तक चार दुकानों को निशाना बनाया गया है। चोरों ने बैखौफ होकर सुबह 4 बजे बाद ताले व शटर तोड़कर दिया वारदात को अंजाम दिया है। मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों को देख चोर भाग छूटे है। वरना अन्य वारदात को भी अंजाम दिया जाता। बताया गया है कि बीड़ी-तंबाकू की दुकान से एक लाख से अधिक की नकदी व सामान चुरा ले गये। यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो चुकी है। इसी प्रकार बाजार में एक ज्वेलरी की दुकान से 800 ग्राम चांदी के आभूषण तो कपड़े की दुकान से 5000 की नकदी सहित कुछ कपड़े चुरा ले गए। एक किराणा दुकान के शटर को कर दिया क्षतिग्रस्त यहां चोर भाग छुटे। शाहपुरा पुलिस मौके पर पहुंची है। व्यापारियों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

विधायक लालराम बेरवा ने मोके पर पहुंच कर व्यापारियों को आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article