-->
दो करोड़ 23 लाख का मादक पदार्थ जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

दो करोड़ 23 लाख का मादक पदार्थ जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

 

शाहपुरा | शाहपुरा जिले की रायला थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ दो बड़ी कारवाई को अंजाम दिया है। शाहपुरा एसपी राजेश कुमार कांवट ने बुधवार को एसपी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कार्रवाई की जानकारी दी है। एसपी राजेश कुमार ने बताया कि सुबह नाकाबंदी में बड़ी कार्रवाई करते हुए फल फ्रूट की आड़ में एक ट्रक में लगभग 2 करोड रुपए मूल्य के अफीम डोडा पोस्त ले जाते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। रायला पुलिस ने नाकाबंदी कर आयशर ट्रक को पकड़ा है। उसकी जांच में 1359 किलोग्राम डोडा पोस्त पाया गया  जिसे जब्त किया है। तस्करी के मामले में एक आरोपी ट्रक के चालक संदीप कुमार पुत्र चंदू राम जाति औड निवासी हमामगढ़ मोहल्ला थाना सिटी पटियाला को गिरफ्तार किया गया है। वहीं दूसरी कार्रवाई में रायला पुलिस ने एक वरना कार को पकड़ उसमें तस्करी कर लें जा रहे अवैध 4.429 किलो डोडा चूरा व 4.494 किलो अफीम का दूध पकड़ा है। जिसकी बाजार कीमत 23.13 लाख रुपए है। पुलिस ने कार चालक सतपाल सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह रामगडिया तरखान निवासी सादुलशहर, श्रीगंगानगर को इसमें गिरफ्तार कर कार जब्त की है।

जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार कांवत ने पत्रकारों को बताया कि थानाधिकारीगणों को पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम व प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे।  डिप्टी सुनिल शर्मा के सुपरविजन में बच्छराज थानाधिकारी रायला ने नाकाबन्दी के दौरान अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा पोस्त जप्त कर प्रभावी कार्यवाही की। आज बच्छराज चैधरी थानाधिकारी पुलिस थाना रायला मय जाप्ता द्वारा थाने के सामने नाकाबन्दी के दौरान एक आईसर ट्रक को रुकवाकर चेक किया। ट्रक में किन्नू (माल्टा) के खाली कैरट भरे हुये थे जिनके निचे काले व सफेद रंग के 60 कट्टे भरे हुये मिले। कट्टों में अवैध अफीम डोडा पोस्त भरा हुआ पाया गया। जिनका नियमानुसार कार्यवाही कर वजन करवाया गया तो कुल 1359 किलोग्राम होना पाया जाने पर जप्त किया गया ओर वाहन के चालक संदीप कुमार पिता चंदूराम जाति ओड राजपुत उम्र 29 साल निवासी हमामगढ मोहल्ला थाना सिटी पटियाला, पंजाब को गिरफ्तार व अवैध अफीम डोडा पोस्त तस्करी में प्रयुक्त वाहन आईसर ट्रक को जप्त कर कार्यवाही की गई। 


23 लाख 23 हजार 435 रूपये का अवैध मादक पदार्थ जप्त---

रायला पुलिस ने रात को ही हुण्डई वरना कार जप्त कर वाहन से कुल 4.429 किलोग्राम डोडा चुरा व 9 प्लास्टिक की थैलियों में अफीम का दूध 4.494 किलोग्रांम जप्त किया । जप्त माल की बाजार मे अनुमानित कीमत 23,13,435 रूपये बतायी है।

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार कांवत ने बताया कि नाकाबन्दी के दौरान भीलवाडा की तरफ से आ रही हुंडई वरना कार रुकवाया तो कार के रुकते ही खलासी साईड में बैठा एक व्यक्ति कार से उतरकर झाडियों की तरफ अन्धेरे का फायदा उठाकर जंगल की तरफ भाग गया। चालक सीट पर बैठे व्यक्ति का नाम पता पुछा तो अपना नाम सतपाल सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह रामगडिया उम्र 42 साल मैकेनिक कार्य करने वाला निवासी वार्ड नम्बर 16 सार्दुल शह सार्दुल शहर जिला श्रीगंगानगर होना बताया तथा भागने वाले अपने साथी अग्रेंज सिह निवासी श्रीगंगानगर होना बताया। वाहन की नियमानुसार चैकिंग करने पर कार की डिग्गी मे 6 प्लास्टिक की थैलियों मे अवैध डोडा पोस्त चुरा तथा कार के बोनट में 9 प्लास्टिक की थैलियां जिसमे अवैध अफीम का दूध होना पाया गया जिनका वजन कराया गया तो अवैध डोडा पोस्त (चुरा) कुल 4.429 किलोग्रांम व अवैध अफीम का दूध कुल वजन 4.494 किलोग्रांम होना पाया गया। 

ईनामी अपराधी गिफ्तार-

रायला पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी में इनामी आरोपी राजू पिता नानू अहीर उम्र 24 साल निवासी पुरोहितों का सांवता थाना चंदेरिया जिला चितौडगढ पर फरार होने से 1000 रूपये का ईनाम घोषित था। आरोपी एनडीपीएस एक्ट में था वांछित ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article