भाविप शाखा द्वारा सेवा प्रकल्प के तहत पूर्णिमा पर चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरित किये।
रविवार, 24 मार्च 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भारत विकास परिषद के सेवा प्रकल्प अंतर्गत पूर्णिमा पर फल वितरण स्थानीय रेफरल चिकित्सालय में किया गया।
प्रवक्ता किशोर राजपाल ने बताया कि चिकित्साधिकारी डॉ. जी एल गुप्ता के सानिध्य में परिषद द्वारा भर्ती मरीजों एवं जननी केंद्र पर प्रसूताओं को फल और बिस्कुट वितरित कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की । परिषद द्वारा नवजात शिशुओं को किट वितरित किए गए।
इस दौरान परिषद शाखा अध्यक्ष कन्हैया लाल सोनी,वरिष्ठ सदस्य कृष्ण गोपाल कोगटा,सत्यनारायण जागेटिया, दिनेश राजपुरोहित, प्रेम चंद दिनवानी गुड्डू भाई, मातृ शक्ति संस्कार प्रमुख पिंकी शर्मा,उपाध्यक्ष भगवती देवी मूंदड़ा,मीनाक्षी भाटिया आदि मौजूद थे।