-->
E-RC एवं E-DL योजना के संबंध में बैठक आयोजित

E-RC एवं E-DL योजना के संबंध में बैठक आयोजित



चित्तौड़गढ़ कैलाश चन्द्र सेरसिया। प्रादेशिक परिवहन कार्यालय चित्तौड़गढ़ में परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा 01 अप्रैल 2024 से लागू E-RC एवं E-DL योजना के संबंध में अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अनिल पंड्या की अध्यक्षता में जिले के समस्त वाहन डीलर्स, ई-मित्र संचालक एवं ट्रेफिक पुलिस के साथ बैठक रखी गई। जिसमें जिला परिवहन अधिकारी  सुमन डेलू द्वारा बताया गया कि  01 अप्रैल के बाद वाहन चालकों एवं वाहन स्वामियों को e-RC व e-DL इलेक्ट्रोनिक / डिजिटल मोड में उपलब्ध रहेंगे। स्मार्ट कार्ड के बजाय e-RC व e-DL प्रिंटेबल पीडीएफ फॉर्मेट में प्राप्त कर ए-4 पेपर पर प्रिंट कर सकेगे।

अब ट्राफिक पुलिस या परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग के प्रवर्तन उड़नदस्ते RC व DL की हार्ड कॉपी नहीं मांगेंगे। वे मोबाईल द्वारा QR Code से ही स्कैन कर वाहन का समस्त डाटा देख सकेंगे तथा किसी भी प्रकार के अपराध में संलग्न होने पर उसको 'Online' ही ब्लॉक कर सकेंगे तथा समस्त कार्यवाही की सूचना स्वतः ही वाहन स्वामी या वाहन चालक के मोबाइल पर देखी जा सकेगी। वाहनों के पंजीयन करने वाले समस्त डीलर्स को भी निर्देशित किया गया है कि वे 25 मार्च 2024 तक पुराने लम्बित HSRP Cases व Pending Smart Card, Flat File आदि को निपटाकर 31 मार्च 2024 तक पुराने आवेदनों का निस्तारण कर देवे। बैठक में मुकेश डाड परिवहन निरीक्षक द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त वाहन डीलर्स, ई-मित्र संचालक व ट्रैफिक पुलिस को SOP के बारे में जानकारी दी गयी।

अध्यक्षीय उ‌द्बोधन में अनिल पंड्या, अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी द्वारा बताया गया कि सूचना क्रांति के युग में विभाग द्वारा समस्त सेवाओं को फेसलेस करते हुए RC व DL की हार्डकॉपी रखने से मुक्ति का यह कदम आमजन को अत्यन्त राहत देगा, कोई भी व्यक्ति घर बैठे स्वयं के वाहन की RC व DL परिवहन पोर्टल पर जाकर स्वयं ही अपने मोबाईल में डाउनलोड कर सकेगा। जो DG LOCKER VAHAN SOFTWARE, आधार कार्ड एवं मोबाईल नम्बर से इन्टर लिंग होगा। अतः सभी व्यक्ति अपना स्थाई मोबाईल नम्बर अंकित करें। यह डिजीटल क्रांति का भाग है जिससे आमजन को अपने मोबाइल में ही घर बैठे सुविधा प्राप्त हो जाएगी।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article