रॉयल चैलेंजर्स तीसरी जीत से लगभग सेमीफाइनल में सुपर किंग ने की दूसरी जीत दर्ज
शुक्रवार, 31 मई 2024
शाहपुरा, पेसवानी | स्वास्तिक क्रिकेट ऐकेडमी द्वारा आयोजित आईपीएल की तर्ज पर स्वास्तिक प्रीमियर लीग के पांचवे दिन पहले मैच शाहपुरा रॉयल चैलेंजर्स बनाम किंग्स इलेवन शाहपुरा के बीच खेला गया टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी किंग्स इलेवन शाहपुरा की टीम ने मनीष कोली के 44 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 137 रन बनाए रॉयल चैलेंजर्स के सोनू पारीक ने 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पूछा करने उत्तरी रॉयल चैलेंजर्स की टीम के महेन्द्र वैष्णव के शानदार अर्धशतक 53 रनों की पारी की बदौलत 14 बॉल शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। मेन ऑफ द मैच सोनू पारीक को दिया गया लेकिन सोनू पारीक ने अपना मेन ऑफ द मैच अपने साथी व युवा खिलाड़ी महेन्द्र वैष्णव को देने का फैसला किया जो खेल भावनाओ को दर्शाता है।
दिन का दूसरा मैच शाहपुरा सुपर किंग बनाम शाहपुरा डेरडेविल्स के बीच खेला गया टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सुपर किंग के अनंत शर्मा 32 रन व रघुवीर दमानी तेज 45 रनों की बदौलत सुपर किंग ने निर्धारित 20 ओवर मै 171 रनों के लक्ष्य हासिल रखा। जवाब मैं उत्तरी डेर डेविल्स की पूरी टीम 134 रनों पर ऑल आउट हो गई विनोद जाट ने 2 विकेट व अनंत शर्मा ने 1 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच अनन्त शर्मा को दिया गया।
आयोजन सिमिति के इरफान छिपा ने बताया कि लीग के सातवें दिन पहला मैच शाहपुरा डेरडेविल्स बनाम शाहपुरा सनराइजर्स के बीच व दूसरा मैच शाहपुरा नाईट राइडर्स बनाम शाहपुरा रॉयल चैलेंजर्स के बीच खेला जायेगा।