-->
ग्राम कानिया में आयोजित रक्तदान शिविर में 45 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ।

ग्राम कानिया में आयोजित रक्तदान शिविर में 45 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ।

 गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)  निकटवर्ती ग्राम कानिया में जीवन ज्योति रक्तदाता समूह एवं समस्त ग्राम वासी कानिया  के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का
रामराज गुर्जर, जितेंद्र सिंह ,सुरेश सेन ,ओमप्रकाश गुर्जर ,दिवाकर छिपा, रामप्रसाद माली ,घेवर गुर्जर ने देश के महापुरुषों के समक्ष दीप प्रज्वलितकर  शुभारंभ किया। रामराज गुर्जर ने बताया कि जीवन ज्योति रक्तदाता समूह एवं ग्राम वासियों के सहयोग से ग्राम में प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है जिसमें नए-नए रक्त वीरों को प्रेरित कर रक्तदान करवाया जाता है।इस दौरान कानिया सरपंच देवेंद्र सिंह राठौड़, लांबा उप सरपंच भूपेंद्र सिंह राठौड़ ,समाजसेवी मुकेश सैन लांबा ने शिविर में पहुंचकर रक्त वीरों का उत्साह वर्धन किया। शिविर में रामराज गुर्जर ने सपत्नीक रक्तदान किया। शिविर में दो रक्त वीरांगनाओं सहित 45 रक्त वीरों ने रक्तदान किया। दिनेश कुमार भांबी, ओमप्रकाश गुर्जर, राकेश माली लांबा, राहुल बेरवा ,जाकिर हुसैन आदि मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article