-->
अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा का दीपावली स्नेह मिलन समारोह आयोजित।

अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा का दीपावली स्नेह मिलन समारोह आयोजित।

बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव)  अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा, शिक्षा निधि ,युवा महासभा , महिला प्रकोष्ठ  एवं वैष्णव छात्रावास सुभाष नगर अजमेर का  दिपावली स्नेह मिलन  समारोह रविवार को  वैष्णव छात्रावास सुभाष नगर, अजमेर में आयोजित हुआ। स्नेह मिलन समारोह के मुख्य अतिथि किशन वैष्णव तिहारी व अध्यक्षता श्याम सुन्दर वैष्णव हरिद्वार एवं विशिष्ट अतिथि आरएएस मुकेश वैष्णव भीलवाड़ा , ओमप्रकाश वैष्णव स्यार, बजरंग वैष्णव साकरिया , सुभाष वैष्णव खोड़ा गणेश , परमेश्वर वैष्णव केकड़ी , मंजू वैष्णव जयपुर , शीतल वैष्णव जोधपुर, कौशल्या देवी वैष्णव किशनगढ़, अशोक वैष्णव अध्यक्ष नागा मण्डल गोविन्दगढ, विष्णु शोभावत अजमेर , बिरदी चन्द वैष्णव केकड़ी महासभा महासचिव थे ।  राष्ट्रीय अध्यक्ष श्यामसुंदर वैष्णव हरिद्वार ने  बताया कि दिपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम में अजमेर संभाग के  पदाधिकारी सहित गणमान्यजन ने भाग लिया। कार्यक्रम में  छात्रावास के पूर्व विद्यार्थियों जो वर्तमान में सरकारी पदों पर कार्यरत का भी  स्वागत किया गया। महासभा अध्यक्ष हरिद्वार ने कार्यक्रम में आये अजमेर संभाग से  वैष्णव समाज की सभी संस्थाओं को साथ लेकर संस्कार , शिक्षा , रोजगार एवं अजमेर संभाग में जहां भी तहसील में समाज भवन है वहां लाईब्रेरी खोलने पर विचार- विमर्श किया। वह सभी संगठनों के आपसी सामंजस्य से डोली भूमि पर भावी रणनीति बनाने,  वैष्णव छात्रावास का विस्तार एवं सुनियोजित तरीके से विकास करने , अजमेर व किशनगढ़ के आस पास राज्यस्तर का छात्रावास एवं शिक्षण संस्थान खोलने पर  समाज की सभी संस्थाओं को आगे बढ़कर सहयोग प्रदान करने की अपील की। साथ ही आगामी नवम्बर या दिसम्बर 2025 में द्वारकापुरी गुजरात में समाज का अधिवेशन करने एवं उसको ऐतिहासिक सफल बनाने आदि पर मंथन व चर्चा की गई है। कार्यक्रम के दौरान आये सभी अतिथियों ने भी समाज कैसे आगे बढ़े , शिक्षा, संस्कार आदि के साथ छात्रावास में रह कर पढ़ाई कर रहे छात्रों को अच्छी मेहनत कर समाज, परिवार का नाम रौशन करने हेतु निर्देशित किया। कार्यक्रम के दौरान समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले वैष्णव समाज के पत्रकारगण मुकेश वैष्णव देरांठू संवाददाता दिव्यांग जगत अजमेर, रामकिशन वैष्णव पत्रकार राष्टदूत गुलाबपुरा, वैष्णव वीर चेनल के परमेश्वर वैष्णव, गणेश वैष्णव केकड़ी, शिवराज वैष्णव गुलाबपुरा  सहित समाज की  अन्य प्रतिभाओं को भी दुपट्टा व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सत्यप्रकाश वैष्णव तबीजी , गोपाल वैष्णव कादेड़ा , श्री किशन वैष्णव नागफणी, कमलेश वैष्णव सुभाष नगर, बनवारी वैष्णव , परमेश्वर वैष्णव , दिनेश वैष्णव, गौरीशंकर वैष्णव, अरविंद, सुरेश वैष्णव अजमेर , विनोद वैष्णव, सुरेन्द्र वैष्णव देरांठू , प्रकाश वैष्णव  , राधेश्याम वैष्णव किशनगढ़, रामलाल वैष्णव लीडी , वैष्णव सखी मंच से कौशल्या देवी किशनगढ़, योगबाला , कविता , राजकुमारी , सुबोध देवी अजमेर ,  इन्द्रा देवी खोड़ा गणेश सहित कई गणमान्यजन समाज बन्धु व महिला शक्ति मौजूद थी ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article