-->
देश की प्रथम गौमूत्र डेयरी का हुआ शुभारंभ, विधायक कोठारी व चेयरमैन छाबड़ा व जागेटिया हुए शरीक़।

देश की प्रथम गौमूत्र डेयरी का हुआ शुभारंभ, विधायक कोठारी व चेयरमैन छाबड़ा व जागेटिया हुए शरीक़।

बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव)   भीलवाड़ा/गुजरात धेनु प्रसाद एग्रोवेट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा देश की प्रथम गौमूत्र डेयरी का शुभारंभ बड़े ही हर्षोल्लास से किया गया। परम पूज्यनीय 'ब्रह्मसावित्री सिद्ध पीठाधीश्वर जगद्‌गुरु ब्रह्माचार्य ब्रह्मऋषि तुलसाराम महाराज गादीपती ब्रह्मधाम आसोतरा के पावन सानिध्य एवं आशीर्वाद तथा श्री जलाराम गौशाला परिवार के पावन सानिध्य में मुख्य अतिथियों के कर कमलों द्वारा नवीन गौ-मूत्र प्लांट का शुभारंभ हुआ। यह शुभारंभ समारोह धेनु प्रसाद एग्रोवेट प्रा.लि.भाभर बनासकांठा, गुजरात में किया गया। मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने बताया कि, इस शुभारंभ के साथ गाय, किसान और प्राकृतिक खेती के महत्व को बढ़ावा देने का प्रयास किया जाएगा। सनातन धर्म में गौमाता को माँ के समान पूजा जाता है, जो हमारे जीवन व कृषि का आधार है। जिनके स्पर्श मात्र से मानव वैतरणी पार कर लेता है, इसके माध्यम से हम न केवल रसायन मुक्त खेती को अपनाते हैं, बल्कि गोपालक और किसानों को आत्मनिर्भर बनाने का भी काम कर रहे हैं। इस महत्वपूर्ण कदम से हम देश के किसानों को प्राकृतिक संसाधनों का सही उपयोग करके उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने में मदद कर सकते हैं तथा गाय के गौमूत्र से बनी रोग नियंत्रक औषधियों से शरीर को स्वस्थ रखते हुए जीवन जी सकते है। गोमाता के द्वारा प्रदत सभी उत्पाद मानव के लिए वरदान रूपी होते है। इस शुभारंभ समारोह में भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी आरसीएम ग्रुप चेयरमेन त्रिलोकचंद छाबड़ा, वरिष्ठ ट्रस्टी पथमेड़ा गौशाला सुनील जागेटिया आदि मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article