पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया 29 नवंबर को चित्तौड़गढ़ प्रवास पर
बुधवार, 26 नवंबर 2025
चित्तौड़गढ़, 26 नवंबर कैलाश चंद्र सेरसिया। पंजाब के राज्यपाल एवं केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया 29 नवंबर, शनिवार को चित्तौड़गढ़ जिले के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे।
जिला कलक्टर ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल श्री कटारिया प्रातः 9:40 बजे उदयपुर हवाई अड्डे से प्रस्थान करेंगे। वे प्रातः 11:00 बजे उपखण्ड भदेसर क्षेत्र के ग्राम पंचायत गर्दाना (भदेसर) स्थित भाटों का मिन्नाना स्थित गंगेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेंगे। वहां वे भक्त शिरोमणि बालाजी मंदिर का भूमिपूजन कर मंदिर की आधारशीला रखेंगे। तत्पश्चात राज्यपाल श्री कटारिया दोपहर 12:30 बजे गंगेश्वर महादेव मंदिर से उदयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
!doctype>


