#cookieChoiceInfo { display: none !important; } --> -->
विशेष गहन पुननिरीक्षण कार्यक्रम - 2026, युवाओं के साथ प्रशासन का संवाद, विधायक धाकड़ ने देखी एसआईआर गतिविधिया

विशेष गहन पुननिरीक्षण कार्यक्रम - 2026, युवाओं के साथ प्रशासन का संवाद, विधायक धाकड़ ने देखी एसआईआर गतिविधिया

चित्तौड़गढ़, 14 नवम्बर कैलाश चंद्र सेरसिया। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम को गति देने के उद्देश्य से जिला प्रशासन युवाओं से सीधा संवाद स्थापित कर रहा है। शुक्रवार को जिला प्रशासन की आईटी टीम ने जिले के विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थियों से मुलाकात की तथा उन्हें ऑनलाइन गणनापत्र स्वयं भरने की प्रक्रिया के लिए प्रेरित किया।
जिला प्रशासन की तकनीकी टीम ने महाविद्यालयों के कार्मिकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा प्रशिक्षण सत्र भी आयोजित किया। बेगूं विधायक सुरेश धाकड़ ने गंगरार क्षेत्र में एसआईआर गतिविधियों का निरीक्षण कर प्रगति की जानकारी ली।

*महाविद्यालयों में प्रशिक्षण और जागरूकता अभियान*

राजकीय कन्या महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. गौतम कुमार कूकड़ा की अध्यक्षता में आयोजित प्रशिक्षण सत्र में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अशोक लोढ़ा ने ऑनलाइन गणनापत्र भरने की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया। टीम ने एक छात्रा का एसआईआर फॉर्म ऑनलाइन भरकर विद्यार्थियों को डेमो भी दिया।
प्राचार्य कुकडा ने बताया कि महाविद्यालय में एसआईआर हेल्प डेस्क स्थापित की जाएगी तथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्रा को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रशिक्षण टीम में जिला प्रशासन की प्रशिक्षण टीम में कृष्णकांत दशोरा, सूरज प्रकाश कांटिया, नवीन शर्मा और उम्मेद सिंह यादव शामिल रहे।
डूंगला ब्लॉक के यूएस ओस्तवाल पीजी महाविद्यालय, मंगलवाड़ सहित कई शिक्षण संस्थानों में भी विद्यार्थियों को ऑनलाइन गणनापत्र भरने के लिए प्रेरित किया गया। एनआईसी टीम ने जिले के सरकारी एवं निजी महाविद्यालयों के कार्मिकों के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण आयोजित किया।
राजकीय महाराणा प्रताप महाविद्यालय में शनिवार प्रातः 11 बजे जागरूकता शिविर का आयोजन होगा, जिसमें छात्र-छात्राओं के साथ ही क्षेत्र के अन्य मतदाता भी प्रशासनिक टीम से सीधे संपर्क कर सकेंगे।

*गंगरार में विधायक धाकड़ का निरीक्षण*

बेगूं विधानसभा के गंगरार क्षेत्र के भाग संख्या 44 में विधायक श्री सुरेश धाकड़ ने एसआईआर गतिविधियों का निरीक्षण किया। उन्होंने बीएलओ तथा संबंधित अधिकारियों से प्रगति की जानकारी ली और मतदाताओं से एसआईआर कार्य में सहयोग देने की अपील की। निरीक्षण के दौरान एसडीएम पूनीत गेलड़ा, तहसीलदार एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

Advertise under the article