अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा, शिक्षा निधि अजमेर की आमसभा रविवार को।
बुधवार, 12 नवंबर 2025
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव)
अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा शिक्षा निधि की ओर से वैष्णव छात्रावास सुभाषनगर अजमेर में रविवार को आम सभा आयोजित होगी। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम सुन्दर वैष्णव हरिद्वार ने बताया की अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा अजमेर की आम सभा रविवार को वैष्णव छात्रावास अजमेर मे आयोजित होगी, जिसमे प्रातः - नौ बजे से सुंदरकांड पाठ व सवा ग्यारह बजे नवनिर्मित 6 कमरों का लोकार्पण, भगवान विष्णु को माल्यार्पण एवं सभा अध्यक्ष,मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का सम्मान द्वारिका अधिवेशन की आय व्यय की रिपोर्ट व महासभा अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण होगा व युवा महासभा अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी का चुनाव एवं महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी का चुनाव तथा गणेश जी की प्रसादी, नववर्ष,दिपावली स्नेह मिलन एवं अन्नकूट व समाज के चयनित आरएएस अभियार्थीयों का सम्मान व मार्तण्ड पत्रिका के लिए संपादक मंडल का गठन व संस्कार, शिक्षा एवं रोजगार पर विशेष चर्चा व अन्य विषय पर चर्चा अध्यक्ष की अनुमति से होगी।
!doctype>


