#cookieChoiceInfo { display: none !important; } --> -->
अवैध खनन के विरुद्ध सख्त कार्यवाही, 440 टन अवैध बजरी स्टॉक जब्त

अवैध खनन के विरुद्ध सख्त कार्यवाही, 440 टन अवैध बजरी स्टॉक जब्त



चित्तौड़गढ़, 03 जनवरी कैलाश चंद्र सेरसिया। राज्य सरकार द्वारा जिले में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत चित्तौड़गढ़ जिले की तहसील बेगूं क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की गई है। जिला कलक्टर के निर्देशानुसार राजस्व विभाग, खनन विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अवैध रूप से संचित बजरी स्टॉक पर सख्त कार्यवाही करते हुए लगभग 440 टन अवैध बजरी जब्त की गई है।

तहसीलदार बेगूं गोपाल जीनगर ने बताया कि 02 जनवरी शनिवार को तहसील बेगूं क्षेत्र के पटवार मंडल मोतीपुरा अंतर्गत ग्राम बड़ाखेड़ा में गहन निरीक्षण एवं तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान ग्राम के अलग-अलग 05 विभिन्न स्थानों पर अवैध रूप से संचित बजरी का स्टॉक पाया गया। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि उक्त बजरी का भंडारण बिना वैध अनुमति एवं नियमों के विपरीत किया गया था।

संयुक्त टीम द्वारा मौके पर नियमानुसार मौका पर्चा तैयार कर अवैध बजरी स्टॉक को जब्त किया गया। प्रारंभिक आकलन के अनुसार जब्त बजरी की कुल मात्रा लगभग 440 टन पाई गई है। जब्त सामग्री को नियमानुसार सुपुर्दगी में लिया गया है तथा संबंधित प्रकरण में आगे की विधिक कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।



Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

Advertise under the article