एसडीएम वसीटा ने मॉकड्रिल कर जांची मातृकुंडिया बांध की आकस्मिक व्यवस्था
शुक्रवार, 30 जून 2023
राशमी (चित्तौड़गढ़) कैलाश चन्द्र सेरसिया
जिला कलेक्टर श्री अरविंद पोसवाल के निर्देश पर आगामी मानसून पूर्व तैयारियों के अंतर्गत जिले के विभिन्न जलाशयों एवं बांधों पर व्यवस्थाओं संबंधित उपखण्ड अधिकारियों ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जांची। इसी क्रम में राशमी उपखंड अधिकारी नीता वसीटा के नेतृत्व में तहसीलदार विजय कुमार रेगर , कनिष्ठ अभियंता जल संसाधन ,जल संसाधन विभाग के कर्मचारियों एवं स्थानीय थाना पुलिस की उपस्थिति में मातृकुंडिया बाँध पर गुरुवार को मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी वसीटा ने मौके पर बाँध के गेटों का संचालन करवा कर विकट परिस्थितियों में होने वाली स्थिति से निपटने और उसकी तैयारियों के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। इस बार मानसून जल्दी आने की वजह से क्षैत्र के किसानों में खुशी का माहौल है ।