अतिक्रमियो ने स्कूल के खेल मैदान पर किया कब्जा ग्रामीण ने एसडीएम को दिया ज्ञापन!
गुरुवार, 13 जुलाई 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम भादवों की कोटड़ी में अतिक्रमणकारियों ने किया सरकारी विद्यालय के खेल पर कब्जा, कर रहे है निर्माण कार्य! गुरुवार को उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा को विधालय प्रधानाध्यापिका एवं सरपंच सहित ने दिया ज्ञापन अतिक्रमियो पर कार्रवाई करके तुरंत विधालय खेल मैदान का सीमा ज्ञान की मांग की गई! प्रधानाध्यापिका अनीता मीणा व सरपंच हगामी लाल गुर्जर ने बताया कि उक्त खेल मैदान 11 बीघा 12 बिस्वा है, जिसका विधालय के नाम पट्टे होने के बाद भी राजस्व विभाग ने सीमा ज्ञान करके विधालय को नहीं सौपने से ग्राम के ही लोग अतिक्रमण कर रहे है! इस दौरान उप सरपंच उदयलाल जाट, पंचायत समिति सदस्य उमरावसिंह चौरडिया, एडवोकेट धर्मीचंद गुर्जर, विश्वेन्द्र, घासीराम सहित ग्रामीण मौजूद थे!