भाविप के सेवा प्रकल्प एकादशी पर गौसेवा अंतर्गत गौशाला में सेवा कार्य किया!
गुरुवार, 13 जुलाई 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भारत विकास परिषद के सेवा प्रकल्प एकादशी पर गौ सेवा अंतर्गत माधव गौ उपचार केंद्र पर एकादशी के अवसर पर प्रभारी मुन्नी देवी जागेटिया के नेतृत्व में हरा चारा और गुड़ खिलाकर गौ माता का आशीर्वाद लिया गया! इस अवसर पर महिला प्रभारी एक शाखा एक गांव मंजू लक्षकार , संस्कार प्रमुख भगवती मूंदड़ा सहित अध्यक्ष कन्हैया लाल सोनी ,सत्यनारायण जागेटिया, , उपाध्यक्ष रतन लाल लखारा, सेवा प्रमुख संपत व्यास, सूरज करण लड्ढा ,प्रेम चंद सिंधी गुड्डू भाई , किशोर राजपाल मौजूद थे।
चारे और गुड़ की व्यवस्था में जय राम मूरझानी ने अपनी माताश्री स्व श्रीमती राधा देवी की पुण्य स्मृति में की । गौ सेवार्थ सूरजकरण लड्ढा जगदीश चंद्र सोनी बालकिशन लड्ढा एवम् संपत व्यास ने परिषद को आर्थिक सहयोग प्रदान किया ।